अमन पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में दीप कंपटीशन का आयोजन

खतौली प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली ब्लॉक के ग्राम मोहद्दीपुर स्थित अमन पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में दीप कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर और मनमोहक रंगो द्वारा दीपकों को सजाया कंपटीशन में अरनव उपाध्याय ने प्रथम कुमारी संध्या रानी ने द्वितीय तथा कुमारी मिष्टी, मयंक और अक्ष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा कुमार आनिया, माही ,राधिका ,हर्षित, अरनव ,गौरव ,शिवांश, कुणाल, तनीषा, मयंक, माही शर्मा पाखी आदि विद्यार्थियों ने भी सुंदर और मनमोहक दीपक सजाए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील उपाध्याय प्रबंधक श्रीमती भावना उपाध्याय, कमल सिंह, अंजलि रानी, प्रिया रानी, पूजा रानी, खुशी रानी, रश्मि रानी, कुमारी अनुराधा, कुमारी निशु, आदि स्टाफ का सहयोग रहा!