थाना विजयनगर के अंतर्गत भीम नगर गली नंबर 10 में रहने वाले ललित पाल ने आत्महत्या की

थाना विजयनगर के अंतर्गत चौकी बाईपास क्षेत्र के भीम नगर गली नंबर 10 में रहने वाले ललित पाल ने आत्महत्या की व सोसाइड नोट लिखा।जिसको लेकर विजयनगर चौकी बाईपास पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया |

thana vijay nagar1

 

लोगों का कहना है कि ललित पाल ने कुछ लोगों से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे।ललित पाल पैसे चुका रहा था और मूल से 4 गुना ज्यादा पैसे दे चुका था। लेकिन पैसे देने वाले लोगों ने उस पर दबाव बनाया।

उसको धमकी दी व मेंटली टॉर्चर किया जिसकी वजह से ललित पाल ने आत्महत्या की।लोगों का कहना है कि उन्होंने पैसे देने वाले लोगों के दबाव को लेकर पहले भी पुलिस से कंप्लेंट की थी।लेकिन किसी ने भी उनकी कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया और लापरवाही दिखाई।आज बहुत ही ज्यादा परेशान होकर ललित पाल ने आत्महत्या को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *