खुशखबरी : जिले को मिली दो नई हाईटेक 102 एम्बुलेंस
Spread the love

कन्नौज: जिले में हसेरन ब्लाक को एक नई हाइटेक 102 एंबुलेंस मिली हैं इसमें प्रसूताओ को आधुनिक तकनीकी के स्टेचर सहित अन्य सुविधाये मिलेगी. जैसे बीपी, थर्मोमीटर, अंबु बैग, डिलीवरी किट,आदि सुविधाये मिलेगी जिला प्रभारी सुरेन्द्र गंगवार ने बताया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एवं 102 एंबुलेंस निशुल्क सेवा है! जिले में 23 एम्बुलेंस 102 की और 24 एंबुलेंस 108 की है!
हसेरन ब्लाक में 102 की एक एंबुलेंस पुरानी हो चुकी थी जिनके बदले में शासन ने एक नई 102 की एंबुलेंस हसेरन ब्लाक को दी है प्रोग्राम मैनेजर विकास पटेल ने बताया 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने और उन्हें घर छोड़ने जाती है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में डॉ जगदीश निर्मल ने रिबन काटकर एंबुलेंस स्टाफ को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर , जिला प्रोग्राम मैनेजर विकास पटेल, जिला प्रभारी सुरेंद्र गंगवार,रूपेश तिवारी, हेल्प डेस्क जितेंद्र , राजवीर,दिनेश, और विवेक मौजूद रहे!


Spread the love