जनता पॉलिटेक्निक जहांगीराबाद बुलंदशहर में 74 वां एनसीसी दिवस मनाया गया - PHM NEWS, Hindi New
जनता पॉलिटेक्निक जहांगीराबाद बुलंदशहर में 74 वां एनसीसी दिवस मनाया गया
Spread the love

जहांगीराबाद में स्थित संस्था जनता पॉलिटेक्निक जहांगीराबाद बुलंदशहर में 74 वां एनसीसी दिवस मनाया गया जिसमें देश के अमर शहीदों के बलिदान और शाहादत को याद करते हुए कैडेटों ने देश के जवानों एवं सेना पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। 41 यूपी वाहिनी एनसीसी बुलंदशहर से आए मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर ने अपने संबोधन में बताया कि आज देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 15 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पिछले कुछ वर्षों में एनसीसी का विकास तीव्र गति से हुआ है इसमें वर्दीधारी युवाओं ने देश के भविष्य को संवारने के लिए योगदान दिया है।

देश में 17 निदेशालय हैं जिनमें कैडेट सामाजिक कार्यों और सामुदायिक विकास की गतिविधियों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।1971 के बाद से ही और अब करोना महामारी में भी दो लाख से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स ने अपनी भूमिका निभाई है । राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योगदान के लिए अग्रणी बनाने के लिए उनका विकास करना है । सामाजिक गतिविधियों में पुनीत सागर अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, वृक्षारोपण ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था के कैडेट नियमित अनुशासन में रहते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सेना में तथा अन्य क्षेत्रों में अपना कैरियर बना कर संस्था का नाम रोशन करते हैं। इस कार्यक्रम में कैडेटों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना सभी ने की। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष नरेश बंसल, वरिष्ठ प्रवक्ता विमल कुमार शर्मा, फार्मेसी विभाग अध्यक्ष अनिल कुमार तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखें। सीनियर कैडेट वासुदेव शर्मा एवं सीनियर अंडर ऑफिसर राधा गौतम ने मंच का शानदार संचालन किया। अंत में संस्था प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतेन्द्र सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कैडेटों को पुरस्कार वितरण किए तथा संस्था के मुख्य अतिथि वाहिनी के सूबेदार मेजर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में हवलदार बाल किशन , एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर से एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र कुमार ,डीपीबीएस महाविद्यालय अनूपशहर से कैप्टन यजुवेंद्र कुमार तथा बीपीएएस इंटर कॉलेज जहांगीराबाद से लेफ्टिनेंट अवजीत कुमार आदि भी उपस्थित रहे।


Spread the love