हापुड़ / गढ़मुक्तेश्वर : पुलिस भर्ती में E W S प्रमाण पत्र रिश्वत मामले में अपरजिलाधिकारी के पास जांच
गढ़मुक्तेश्वर तहसील
Spread the love

हापुड़ / गढ़मुक्तेश्वर : गढ़मुक्तेश्वर तहसील में लेखपालो के रिश्वत मामले में तहसीलदार द्वारा क्लीन चिट देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा व आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष मधुर मिश्रा ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी महोदया को दिया जिसकी जांच जिलाधिकारी ने अपरजिलाधिकारी को दी जिसमे अपरजिलाधिकारी ने दोनों जिलाध्यक्ष को अपने शिकायत के संबंध में अपने कार्यालय में बुलाया व उनसे बयान दर्ज कर व अन्य साक्ष्य की जानकारी ली

         गढ़मुक्तेश्वर तहसील

जबकि सोचने वाली बात यह है कि वीडियो में जब लेखपाल स्वम कार्यलय में बैठकर सहायक से पेपर ले रहा है तो इससे ज्यादा किया सबूत जरूरत है

यूपी में Police भर्ती आते ही शुरू हो गई अवैध वसूली  : गूगल न्यूज़ 


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है