
कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से ग्राम हरोड़ा के अंदर गांव की जनता में काफी आक्रोश है आखिर मामला क्या है
हमारे संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट – जैसा कि आप सभी जानते हैं आज होली दहन त्यौहार मनाया जा रहा है और होली के होली के दहन का एक समय होता है उस समय के अकॉर्डिंग होलिका दहन किया जाता है उससे पहले गांव के सभी लोग उसकी पूजा करते हैं बट कुछ असामाजिक तत्वों ने होलिका में टाइम से पहले ही आग लगाकर दहन कर दिया जिससे गांव वालों में काफी आक्रोश है गांव ने मौके पर पुलिस को सूचना दी बट पुलिस उसे टालमटोल करके कुछ शराबी यो ने आग लगा दी ऐसा कहकर केस को रफा-दफा करने के चक्कर में है और गांव वासी आज होलिका दहन में बिना पर्व का पूजन किए ही रह गए 1