गाजियाबाद न्यूज़ : आखिरी कुछ घंटे में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉली शर्मा ने झोंकी ताकत, किया रोड शो

Spread the love

गाजियाबाद में दूसरे चरण में मतदान होगा। गाजियाबाद में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जिसको लेकर 24 अप्रैल में प्रचार प्रसार थम जाएगा। इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने आखिरी दिन रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

गाजियाबाद से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने अपने रोड शो का आरंभ अपने मुख्य चुनाव कार्यालय से शुरू करके मालीवाडा चौक, अंबेडकर रोड, मालीवाडा चौराहा, डासना गेट, रमते राम रोड, जीटी रोड होते हुए घंटाघर पहुंचा। वहां उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माला अर्पण किया इस। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रोड शो के दौरान डॉली शर्मा ने कहा की गाजियाबाद कि सीट इंडिया गठबंधन के खाते में आ चुकी है। मैं स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हूं। गाजियाबाद के अधिकतर लोग मूलभूत जन सुविधाओं से वंचित है। मैं मौजूदा हालात बदलने के लिए चुनाव लड़ रही हूं। इसके अलावा उन्होंने अपने घोषणा पत्र की गारंटी की बताई जिसमें युवा न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय था।


Spread the love