हापुड़ न्यूज़ : होम्योपैथिक अस्पताल में चल रहा है अवैध उगाही का खेल
Spread the love

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सूबे के मुख्यमंत्री बार बार अधिकारियो को हिदायत देते नजर अरे है वहीं दूसरी तरफ इन सभी निर्देशों का अधिकारियों पर कोई असर नहीं है ! भ्रष्टाचार का ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले के ब्लॉक सिम्भावली के अंतर्गत गांव हरोडा का सामने आया है जिसमें सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल में फार्मासिस्ट द्वारा मरीज से अवैध वसूली की जा रही है

दरअसल सरकार द्वारा होम्योपैथिक अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए ₹1 की पर्ची बनानी अनिवार्य है लेकिन वही सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल में फार्मासिस्ट द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ मिलीभगत  के चलते मरीजों से ₹20  किसी से ₹30 और  ₹50 तक वसूली करने का खेल किया जा रहा है

इसके साथी डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई को सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल से देने के एवरेज में भी पैसे की डिमांड की जा रही है ! इस मामले में जब  होम्योपैथिक ऑफिसर हापुड़ को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि अस्पताल में मरीजों के लिए दी जाने वाली दवाई को बाहर मार्केट में प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर बेका  जाता है और मोटी कमाई की जाती है जिससे सरकार की इस योजना का फायदा मरीजों को नहीं मिलता

     

देखने वाली बात होगी की इस मामले में उच्च अधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है

ब्लॉक सिम्भावली के अंतर्गत गांव हरोडा

 

मामला हापुड़ जिले के ब्लॉक सिम्भावली के अंतर्गत गांव हरोडा का

 


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है