मोदी का परिवार "मोदी है तो मुमकिन है" को सफल बनाने की ओर रविंद्र आर्य
Spread the love

रिपोर्ट: रविंद्र आर्य ग़ाज़ियाबाद: भाजपा कार्यकर्त्ता डोर टू डोर जाकर बीजेपी की मुहीम पुरी करने में लगे है। यानि की आम सड़को पर बीजेपी कार्यकर्त्ता देखे जा सकते है। बीजेपी पार्टी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में वार्ड न.12 के पार्षद प्रत्याशी अजीत गौतम एवं महिलाओं कार्यकर्ता बहनो के साथ मिलकर घर-घर, जाकर मोदी के परिवार का प्रचार – प्रसार किया। कार्यकर्त्ता गली – गली बताने में सफल रहे की 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।

भाजपा कार्यकर्त्ता

कार्यकर्त्तायों ने 26 अप्रैल की वोटिंग के लिए आम लोगों से बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के फूल के बटन पर वोट देने की अपील कर रहे है।
जिसमे की मोहल्ला हरदेव सहाय, प्रेम पुरी एवं आत्मा राम का अहाता मे आर्य समाज के मीडिया प्रभारी परवीन आर्य ने सहयोगी बन सभी कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर मोदी का परिवार के जमकर नारे लगाऐ एवं कमल के फूल के वोट कर बीजेपी को जिताने का आगवह्न किया।
ग़ाज़ियाबाद की जनता से बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के फूल के बटन पर वोट देने एवं लोकसभा की सांसद सीट लड़ रहे प्रत्याशी अतुल गर्ग को जिताने की अपील किया।

जिसमे कार्यकर्त्ता मुख्य रुप मे भाजपा पार्षद प्रत्याशी अजीत गौतम, रोहित गौतम, केशव भाटी शिवम् भाटी, बाबू भाई,आयुष्मान शर्मा, शिवम शर्मा, राकेश काका,भाई निरंजन,शिवम,आशु,अंशुमन,शिव आर एंड सन, कुमार रविंद्र, देवेंद्र जाटव, बंटी भैया, देवेंद्र गौतम,विशाल चौरसिया,बच्चा प्रिन्स,नीरज वाल्मीकि,परवीन आर्य,एवं बहन ज्योति बिस्ट,दीदी सुष्मा,मीना गुप्ता,नीरू शर्मा,सुनीता, रेनू, पूजा वर्मा,राखी ठाकुर, पूजा ठाकुर,पलक गुप्ता आदि प्रचार – प्रसार में उपस्थित रहे।

           

 

         


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है