गाजियाबाद में पिता और पुत्र गिरफ्तार : क्राइम शो देखकर आया आइडिया
Spread the love

मकान लगा दांव पर तो पूर्व मालिक से मांगी रंगदारी:क्राइम शो देखकर आया था आइडिया, गाजियाबाद में पिता और पुत्र गिरफ्तार

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में बड़े आभूषण कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिता करीब 8-9 साल पहले कारोबारी के यहां काम किया करता था। मंदी के कारण आरोपी को नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी के ऊपर मकान का लोन था जिसके लिए उसने दो करोड़ की रंगदारी मांगी।

आरोपी अनपढ़ है और उसने बोल-बोल कर अपने बेटे से रंगदारी का लेटर लिखवाया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है की टीवी पर आने वाले क्राइम शो को देखकर इनको यह आइडिया आया था।

गाजियाबाद में डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की 21 तारीख को थाना सिहानी गेट के रहने वाले राजेश गोयल के पास 2 करोड रुपए की रंगदारी का खत आया था। जिसमें लिखा था कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो उनको और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आलमगीर और दानिश को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता पुत्र हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले राजेश गोयल के यहां पेंट फैक्ट्री में काम करते थे।

जहां उस को मंदी के कारण 2019 में निकाल दिया गया था। आलमगीर पर मकान के लोन का करीब 90,000 बकाया है। आलमगीर अनपढ़ है और उसने रंगदारी का लेटर अपने बेटे दानिश से बोल-बोल के लिखवाया था। खत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी और अन्य साधनों से पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है टीवी पर आने वाले क्राइम शो को देखकर दोनों ने यह साजिश रची थी।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है