हापुड़ न्यूज़ : सिम्भावली ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की मौज सफाई के नाम पर खानापूर्ति
सिम्भावली-ब्लाक-में-सफाई-कर्मचारियों-की-मौज-सफाई-के-नाम-पर-खानापूर्ति.
Spread the love

हापुड़ : सिम्भावली ब्लाक के लगभग सभी गांव में सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी और अधिकारियो के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है

सिम्भावली ब्लाक            

जहाँ प्रधानमंत्री मोदी जी सफाई अभियान में लगे है वही हापुड़ के सिम्भावली ब्लाक के गांवों में सफाई धरातल पर नही है जहाँ सफाई कर्मचारी अपनी हाजरी लगा कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है !

जब हमारे रिपोर्टर ने सिम्भावली ब्लाक गांवों में जाकर सचाई का पता लगाया तो सफाई व्यवस्था की हवा निकलती नजर आई ! वही अनेको जगह नालियों में पानी तो कही गंदगी साफ दिखी दे रही थे

पहला मामला गांव खुलड़िया के सर्वोदय पब्लिक स्कूल की गली हरोडा मोड़ का जहाँ 20 फरवरी को प्रधान जी को अवगत कराया गया परन्तु अभी तक कोई सफाई व्यवस्था नही की

दूसरा मामला सिखेड़ा में हनुमानजी के मंदिर के पास जहां सफाई व्यवस्था खराब पाई अन्य स्थानों पर भी कोई खास तौर पर सफाई नही मिली

तीसरा मामला दरियापुर गांव का जहाँ गांव में घुसते ही पानी सड़क पर रहता है व शिव मंदिर के पास यहाँ पर सफाई कर्मचारी ही नही है

चौथा मामला भरना में जहाँ प्राइमरी स्कूल के पास व अन्य स्थानों पर गंदगी मिली

पांचवा मामला गांव हरोडा में शनिदेव मंदिर के बराबर में नहर पर गंदगी का अम्बार मिला

 

सिम्भावली ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की मौज सफाई के नाम पर खानापूर्ति
इन सभी गांवों में से सिर्फ दरियापुर गांव में सफ़ाई कर्मचारी तैनात नही है बाकी सभी गांव में कही दो तो कही एक सफाई कर्मचारी मौजूद होने के बाद भी गांवों की हालत खराब है ! सफाई कर्मचारी को यदि कोई व्यक्ति सफाई करने को कहता है तो  सफाई कर्मचारी देते है उस व्यक्ति को धमकी देते है और कहते है की हमारी पहुंच ऊपर तक  है !


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है