उत्तर प्रदेश : ब्राह्मणों के धैर्य की परीक्षा ना ले सरकार प्रवेश दत्त भारद्वाज।
उत्तर प्रदेश : ब्राह्मणों के धैर्य की परीक्षा ना ले सरकार प्रवेश दत्त भारद्वाज। - PHM NEWS
Spread the love

उत्तर प्रदेश में आएं दिन ब्राह्मणों पर हों रहे दबंगों के हमले व अत्याचार पर अधिकारियों की खामेशी व त्वरित उचित कार्यवाही न होने को लेकर राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ एक गम्भीर विषय समझता है। एवं भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए सरकार को खुली चेतावनी भी दी है कि ब्राह्मणों का उत्पीडन अगर बन्द नहीं हुआ तो ब्राह्मण अब घरों में चुप बैठने वाला नहीं वो सड़कों पर उतर कर सरकार को उसकी औकात व समाज की ताक़त दिखानें से भी पीछे नहीं हटेगा।

 

मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव अक़बर पुर गढी में हाल ही में दबंग प्रधान परिवार के आधा दर्जन युवकों ने हथियारो से लैस होकर ब्राह्मण परिवार के युवक शिवकुमार शर्मा को मामूली सी बात पर उस समय जान लेवा हमला किया जब वो अकेला अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। मारपीट वज़ह सिर्फ़ इतनी है कि पहले दिन शिवकुमार बुग्गी से गन्ना तौलने जब मवाना मिल जा रहा था तो प्रधान परिवार के एक युवक की बुग्गी शिवकुमार की बुग्गी से टकरा गई मामूली कहासुनी के बाद दोनों अपने अपने घर वापस लौट आए। लेकिन प्रधान के भतीजे युवक उदयराज को ये कतई पसंद नहीं था कि उसकी बुग्गी से एक ब्राह्मण की बुग्गी टकराने पर वो बिना पिटाई के घर चला गया।

उसके बाद उसने परिवार के करीब आधा दर्जन युवकों को हथियारों सहित इकट्ठा कर शिवकुमार शर्मा पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वो अपने खेत में पानी चला रहा था। गम्भीर अवस्था में उसे मवाना इलाज के लिए लें जाया गया लेकिन गम्भीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसपर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर समझौते का दबाव भी बनाया। जबकि घायल युवक अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस की लापरवाही की सूचना पर कई ब्राह्मण संगठनों में काफी रोष है। इसी कड़ी में रविवार को राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज ने अपने दर्जनों साथियों के साथ गांव जाकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं लखनऊ से लेकर स्थानीय प्रशासन से वार्ता की एवं उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अविलंब कार्यवाही की मांग की।

प्रवेश दत्त भारद्वाज को गांव के अन्य ब्राह्मण परिवारों ने बताया कि प्रधान परिवार की दबंगता के चलते हमने पीढ़ियों से रहते आएं अपने इस गांव को छोड़ने का मन बना लिया है । एवं अपने घर व जायदाद को बेचने वाले पोस्टर भी लगा दिये है। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि घबराने की जरूरत नहीं पुरे देश का ब्राह्मण आपके साथ है। अगर सरकार ने समय रहते उचित क़दम नहीं उठाया तो हम सड़कों पर उतर कर सरकार को ब्राह्मणों की ताकत भी दिखा देंगे।

सतीश शर्मा संगठन मंत्री, अंकुर शर्मा राष्ट्रीय सचिव, विनोद शर्मा राष्ट्रीय सचिव, अवधेश शर्मा राष्ट्रीय सचिव, संजीव पारासर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, अमित शर्मा पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, अरुण कोशिश मेरठ मंडल अध्यक्ष, विनोद शर्मा जिलाध्यक्ष मेरठ, सुभास गौतम जिलाध्यक्ष मुज़फ़्फ़रनगर, अमित शर्मा जिला उपाध्यक्ष मुज़फ़्फ़रनगर, प्रमोद शर्मा मंडल प्रभारी सहारनपुर, योगेश शर्मा वरिष्ठ सदस्य मुजफ्फरनगर, प्रमोद शर्मा मंडल प्रभारी सहारनपुर, देवेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, जगदीश शर्मा, महेंद्र, नरेश शर्मा, रितीश शर्मा, विनीत शर्मा उपस्थित रहे।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है