home banner

गाजियाबाद में योगी : CM रोड शो के लिए होगा डायवर्जन : जानें किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी, कहां होगी पार्किंग

जानें किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी, कहां होगी पार्किंग

रोड शो के दौरान गाजियाबाद में डायवर्जन

 शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयनगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। सीएम इस दौरान लोगों से गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। यह सीट 2022 में सदर विधायक चुने गए अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव- 2024 में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। यूपी में इसी तरह खाली हुई नौ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है।

एक हजार बसों से पहुंचेंगे लोग


मुख्यमंत्री के रोड शो में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम में पहुंचने वालों के विजयनगर में 11 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से आर्मी ग्राउंड में 1000 बसों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। कार पार्किंग के लिए 10 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। इन सब में मिलाकर 1050 कारें खड़ी की जा सकेंगी। सीएम का रोड शो चाणक्य चौक से संतोष मेडिकल तिराहे तक ‌होगा। यह दूरी 1200 मीटर की है। एक साइड वीआईपी और दूसरे साइड आमजन के लिए रहेगी।


अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए प्लान के मुताबिक शहर में शनिवार दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। यह डायवर्जन शाम को कार्यक्रम संपन्न होने तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक प्रस्तावित डायवर्जन में कभी भी संसोधन या फेरबदल किया जा सकता है। असुविधा से बचने के वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई है।

कमर्शियल वाहन (भारी/ हल्के/ बस)


➤ कमर्शियल वाहनों का आवागमन मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ वाहन एएलटी चौराहा (हापुड चुंगी) से आत्माराम स्टील के रास्ते एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
➤ साजन मोड़ से चौधरी मोड़ की ओर आवागमन पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगा, एनएच-9 का प्रयोग कर सकेंगे।
➤ वाहनों का आवागमन विजयनगर टी-प्वाइंट एनएच- 9 से विजयनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ वाहनों का आवागमन जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ एएलटी चौराहा से आगे मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ ये वाहन मोहननगर से डाबर होते हुए यूपी गेट के रास्ते एनएच-9 से अपने गंतव्य को जाएंगे।

निजी वाहन (चार पहिया/ तीन पहिया/ दो पहिया)


➤ चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी के रास्ते विजयनगर की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन आरओबी से उतरकर सिग्नल कारखाना होकर विजयनगर बाईपास की ओर जा सकेंगे।


➤ संतोष मेडिकल तिराहे से सेन चौक की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ सेन चौक से रेलवे स्टेशन एवं डीएवी चौराहा प्रताप विहार की ओरआवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए पार्किंग


➤ जल निगम टी- प्वाइंट की ओर से संतोष मेडिकल कॉलेज होते हुए आने वाले सभी हल्के वाहनों की पाकिंग न्यू रेनबो स्कूल (P-6), डीएवी स्कूल (P-7), शास्त्री पार्क (P-10) एवं रामलीला मैदान के निकट जीवन ज्योति चौक (P-11) में की जायेगी।
➤ चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी के रास्ते कार्यक्रम में जाने वाले सभी हल्के वाहनों की पाकिंग रेलवे ग्राउंड (P-1) में रहेगी।


➤ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आने वाली बसों की पाकिंग आर्मी ग्राउण्ड (P-5) में की जायेगी। सभी बसें सिद्धार्थ विहार, डीपीएस रेड लाइट से मुड़कर भागीरथ चौक, विश्वकर्मा तिराहा, सम्राट चौक होते हुए आर्मी ग्राउंड पहुंचेंगी।
➤ सिद्दार्थ विहार से आने वाले सभी हल्के वाहनों की पाकिंग विश्वकर्मा तिराहे से दाहिने मुड़कर होल्कर पार्क (P-8) एवं मदरसा नूरानी ग्राउण्ड (P-9) में की जायेगी।
➤ गऊशाला रोड / थाना रोड से आने वाले सभी हल्के वाहनों की पाकिंग भीमा भाई पार्क (P-4) में की जायेगी।
➤ चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी के रास्ते कार्यक्रम में जाने वाले सभी हल्के वाहनों की पाकिंग रेलवे ग्राउंड (P-1) में रहेगी।

जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क करें


यातायात हेल्पलाइन नंबर - 9643322904, 0120-2986100

अन्य खबरें

Copyright © 2024 - 2025 PHM News. All Rights Reserved.