Ghaziabad election News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक गंभीर आरोप सामने आया है. सपा प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए गिफ्ट बांटे गए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी ब्रह्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लो गिफ्ट बांटते हुए पकड़े गए थे. इन लोगों के पास से दो-दो लेडीज सूट मिले, जिन पर प्रत्याशी का नाम लिखा था.
पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि यह गिफ्ट उन्हें सिंहराज सिंह जाटव के निर्देश पर बांटने को कहा गया था. इसके अलावा, आरोपियों ने यह भी बताया कि वे उन लोगों को धमकी दे रहे थे जो उपहार लेने से मना कर रहा है, वह चुनाव बाद उसका परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे. यह घटना मंगलवार को पटेल नगर चौकी क्षेत्र में हुई. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ लिया और मामला दर्ज किया.
सपा ने बताया विपक्ष की साजिश
समाजवादी पार्टी ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे विपक्ष की साजिश बताया है. सपा के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि वायरल वीडियो में कहीं भी सपा कार्यकर्ता उपहार बांटते हुए नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना है कि यह पूरी घटना विपक्षी पार्टियों की साजिश का हिस्सा है और इसका सपा प्रत्याशी से कोई संबंध नहीं है.