गाजियाबाद समाचार : अतुल गर्ग और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष से धक्का-मुक्की और मारपीट
गाजियाबाद समाचार : अतुल गर्ग और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष से धक्का-मुक्की और मारपीट
Spread the love

देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों को गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग का विरोध करते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा सहित गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष से धक्का-मुक्की और मारपीट की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी और महानगर अध्यक्ष पर बुजुर्गों से बदत्तमीजी करने का आरोप लगा है।

गाजियाबाद समाचार : अतुल गर्ग और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष से धक्का-मुक्की और मारपीट

विधायक के बुलाने पर गए थे प्रचार के लिए

बताया जा रहा है कि, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग धौलाना विधानसभा में विधायक धर्मेश तौमर के बुलावे पर गए थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य लोग थे।

इस बीच धौलाना में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने अतुल गर्ग का विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट भी शुरू हो गई। भाजपा प्रत्याशी से हो रहे धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि जनरल वीके सिंह का टिकट कटने के बाद ठाकुर समाज के प्रत्याशी को टिकट न देने पर भाजपा के ही कुछ नेता नाखुश हैं। जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह का विरोध किया।

भाजपा नेताओं ने घटना को बताया अफवाह

हालांकि, बाद में भाजपा नेताओं द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें बीजेपी प्रत्‍याशी के साथ धक्‍का-मुक्‍की की घटना को अफवाह बताया है। साथ ही भाजपा नेताओं ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने खुद चुनाव न लड़ने की बात कही थी। साथ ही उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट भी साझा किया था। इसमें गाजियाबाद की जनता को धन्‍यवाद भी दिया था। जनरल वीके सिंह के पोस्‍ट डालने के कुछ ही देर बाद बीजेपी प्रत्‍याशियों की सूची आ गई थी। इसमें गाजियाबाद से अतुल गर्ग को प्रत्‍याशी बनाया गया था।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है