शेखर कपूर ने शेयर किया 'मिस्टर इंडिया' से जुड़ा किस्सा आखिर क्यों कॉकरोच को शराब पिलाया था
Spread the love

साल 1987 में रिलीज हुई कल्ट फिल्म मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। शूट के दिनों को याद करते हुए शेखर ने कहा कि फिल्म के एक फेमस सीन में एक कॉकरोच श्रीदेवी का पीछा करता है। कॉकरोच से डरकर श्रीदेवी कमरे में चारों तरफ भागने लगती हैं। इस सीन को शूट करना उनके लिए बहुत बड़ा चैलेंज था। क्योंकि कॉकरोच से एक्टिंग कैसे करवाया जाए, ये बड़ा सवाल था। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी ने इसका एक समाधान निकाला।

डेली पोस्ट से बात करते हुए शेखर ने कहा- मैंने और बाबा आजमी ने सोचा कि कॉकरोच को शराब पिला देते हैं। वो नशे में कोई तो हरकत करेगा। दोनों ने कॉकरोच के सामने थोड़ी सी रम गिरा दी। कुछ देर बाद सच में कॉकरोच इधर उधर भागने लगा था। शेखर को लगा कि कॉकरोच सच में नशे में आ गया है। उन्होंने कहा- कॉकरोच को शायद उन्हें शराब पसंद आ गई थी।

रणवीर अलाहाबादी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शेखर कपूर ने मिस्टर इंडिया की मेकिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि फिल्ममेकिंग के दौरान प्रोड्यूसर बोनी कपूर और लीड एक्टर अनिल कपूर बेहद डरे हुए थे।

उन्होंने कहा, जिस दिन फिल्म शुरू हुई, उस दिन अनिल कपूर डरा हुआ था। वो डरता बहुत है। बोनी भी बहुत डरा हुआ था, वो सोच रहे थे कि फिल्म चलेगी या नहीं। उन्होंने कहा था, हमारा सारा पैसा लगा हुआ है, पूरी फैमिली का, खत्म हो जाएगा। डर तो था, किसी को नहीं पता था कि क्या होगा।

उस दौर की मेगा बजट फिल्म थी मिस्टर इंडिया

बताते चलें कि फिल्म मिस्टर इंडिया को 80 के दौर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए में बनाया गया था। ये उस दौर के मुताबिक एक बड़ा अमाउंट था। ये अपने तरह की इकलौती फिक्शनल फिल्म थी, जिसमें गायब होने की कहानी दिखाई गई थी।

अनिल कपूर से पहले ये रोल अमिताभ बच्चन को दिया गया था, लेकिन अमिताभ को आइडिया पसंद नहीं आया। उन्हें लगा कि इस तरह की साइंस फिक्शनल फिल्म नहीं चलेगी, ऐसे में उन्होंने फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था। हालांकि 1987 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जिसे आज भी कल्ट का दर्जा मिला हुआ है।


Spread the love