भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन किया
Mahesh Sharma
Spread the love

इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे। यहां से डॉक्टर महेश शर्मा सुरजपुर कलेक्ट्रेट जाएंगे। वहां नामांकन के दौरान उनके साथ दो प्रस्तावक भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने अपना नामांकन कर दिया है।

यानी आज नामांकन के बाद प्रमुख पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में कूद जाएंगी। 28 मार्च से नामांकन प्रकिया जारी है। 04 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। 08 अप्रैल तक नाम वापसी किया जा सकेगा। 26 अप्रैल को यहां मतदान किया जाएगा 4 जून को मतगणना होगी।Mahesh Sharma

नोएडा से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन किया। इसके बाद नामांकन सभा का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन ग्रेटरनोएडा के शारदा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

नामांकन से पहले डॉक्टर महेश शर्मा ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ सनातन धर्म मंदिर गए। यहां परिवार के साथ कलश स्थापित किया। इसके बाद विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की। साथ ही नारियल फोड़कर चुनावी समर की शुरुआत की।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से दो प्रमुख पार्टियों के अलावा साल निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी से सबसे पहले सपा-कांग्रेस गठबंधन से डॉक्टर महेंद्र नागर ने इसके बाद बसपा से राजेंद्र सिंह सोलंकी ने दो पर्चा दाखिल किया।

सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी से नर्वदेश्वर दीक्षित और नेशनल पार्टी से प्रत्याशी किशोर सिंह ने नामांकन किया। इसी के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा और महकार सिंह ने नामांकन किया। इसके अलावा आज सुबह से एक निर्दलीय प्रत्याशी शिवम आशुतोष ने अपना पर्चा दाखिल किया।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है