हापुड़ न्यूज़ : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने खोली गोरखधंधों की पोल
Spread the love

अवैध खनन और हरे भरे पेड़ों के कटान का चित्र सौंपा पुलिस को – आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर दी तहरीर

हापुड़ तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे मिट्टी खनन और हरे भरे फलदार पेड़ों के अवैध कटान के गोरखधंधे का चिट्ठा पुलिस को सौंपते हुए पूर्व आईपीएस ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष मधुर मिश्रा ने गढ़ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि तीन फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव डॉ.नूतन ठाकुर के साथ गांव अल्लाबख्शपुर का दौरा किया था। जहां अंधाधुंध स्तर कृषि भूमि में खनन होता मिला था, जिसकी अनुमति भी नहीं थी और जिस गहराई में खनन हो रहा था वह किसी भी दशा में अनुमन्य नहीं है।

इसके अलावा उक्त गांव के जंगल में आम के हरे भरे फलदार बागों में अंधाधुंध ढंग में दर्जनों पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा था। जिलाध्यक्ष मधुर मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है, परंतु अगर पुलिस ने सात दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई नहीं की तो फिर इसके विरोध में कोतवाली का घेराव कर बेमियादी आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित विभागों से जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

hapur news

आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष मधुर मिश्रा ने गढ़ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि तीन फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव डॉ.नूतन ठाकुर के साथ गांव अल्लाबख्शपुर का दौरा किया था। जहां अंधाधुंध स्तर कृषि भूमि में खनन होता मिला था, जिसकी अनुमति भी नहीं थी और जिस गहराई में खनन हो रहा था वह किसी भी दशा में अनुमन्य नहीं है। इसके अलावा उक्त गांव के जंगल में आम के हरे भरे फलदार बागों में अंधाधुंध ढंग में दर्जनों पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा था। जिलाध्यक्ष मधुर मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है, परंतु अगर पुलिस ने सात दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई नहीं की तो फिर इसके विरोध में कोतवाली का घेराव कर बेमियादी आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित विभागों से जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love