मुंबई में मिला Omicron XE के नए वेरिएंट का पहला मामला? बीएमसी ने पुष्टि की
New Coronavirus Variant Hindi News
Spread the love

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को दावा किया कि मुंबई में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन स्ट्रेन के सब-वेरिएंट एक्सई का मामला सामने आया है। केंद्र सरकार के सूत्रों ने इससे इनकार किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में एक्सई वैरिएंट की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिले हैं. पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने म्यूटेंट को लेकर चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि यह वैरिएंट कोरोना के किसी भी अन्य स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

इससे पहले बीएमसी ने जानकारी दी थी कि नए प्रकार के वायरस वाले मरीज में अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। नए वेरिएंट से संक्रमित मरीज 50 वर्षीय महिला कॉस्ट्यूम डिजाइनर है। वह 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी। बीएमसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि वह दो मार्च को कोविड से संक्रमित पाई गई थीं।

Omicron Coronavirus Live Updates

दक्षिण अफ्रीका से लौटने के अलावा कोई यात्रा इतिहास नहीं- बीएमसी ने कहा कि महिला का दक्षिण अफ्रीका से लौटने के अलावा कोई यात्रा इतिहास नहीं है और उसे टीके की दोनों खुराक मिली हैं। भारत आने पर वह कोरोना नेगेटिव पाई गई। हालांकि, 2 मार्च को वह टेस्टिंग में संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद उन्हें ताज लेन एंड होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया। अगले दिन यानि 3 मार्च को की गई जांच निगेटिव पाई गई।

BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक – आपको बता दें कि XE वेरिएंट का पहली बार ब्रिटेन में 19 जनवरी को पता चला था। XE वैरिएंट Omicron BA.1 और BA.2 का संयोजन है। WHO पहले ही कह चुका है कि यह BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। हाल ही में यूके की स्वास्थ्य एजेंसी यूकेएचएसए की एक स्टडी में जानकारी सामने आई थी कि अभी कोरोना के तीन हाइब्रिड वेरिएंट चल रहे हैं। इनमें से दो डेल्टा और BA.1 XD और XF के दो अलग-अलग संयोजन हैं और तीसरा XE है।

भारत में कोरोना की स्थिति – देश में कोरोनो वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पिछले महीने कोरोना से संबंधित रोकथाम के उपायों को हटाने का फैसला किया था। इसके अलावा दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान खत्म कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *