खतौली प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली के साधु भवन मोहल्ला सराफान खतौली में हरियाली तीज का महोत्सव लायंस क्लब खतौली के द्वारा मनाया गया जिसमें तीज क्वीन बनी गरिमा शर्मा लायंस क्लब खतौली के अध्यक्ष पीयूष जैन सतीश अग्रवाल भूपेंद्र आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर कार्यक्रम को भव्य बनाया 15 को उपहार देकर सम्मानित किया
जिसमें खतौली की महिलाओं ने नृत्य व तर्कशक्ति क्वेश्चन पुट अप कर महिलाओं ने आनंदित होकर के हरियाली तीज के त्यौहार को धूमधाम से मनाया जिसमें दीपिका अग्रवाल ज्योति जैन सुरभी जैन पारुल शर्मा आदि ने नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं वह निधि जैन पूजा मेहता दीपिका अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को व्यवस्थित करते हुए हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया उन्होंने बताया कि यह लायंस क्लब खतौली द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है यह पिछले 4 वर्षों से कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें सभी महिलाएं नृत्य कर हरियाली तीज मनाते हैं