नोएडा सूरजपुर थाना : कर्ज के चलते युवक ने बनाई लूट-अपहरण की झूठी कहानी
नोएडा सूरजपुर थाना
Spread the love

सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने युवक से लूट और अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कर्ज ज्यादा होने के कारण युवक ने यह पूरी योजना खुद बनाई थी और अपने परिवार को लूट और अपहरण की झूठी जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नोएडा के एक होटल से पकड़ लिया है.

दरअसल, गुरुवार सुबह डायल 112 पुलिस कंट्रोल रूम को ग्रेटर नोएडा के एमयू 2 सेक्टर निवासी नितिन राघव ने सूचना दी कि उनका भाई विकास राघव नौकरी के लिए सेक्टर 142 स्थित अल्फा-1 मेट्रो एटीएम जा रहा था। . लेकिन पैसे निकालने के बाद कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, यह बात विकास ने मुझे फोन करके बताई, इसके बाद विकास का फोन बंद आने लगा।

विकास को सकुशल बरामद कर लिया गया
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उस युवक की अंतिम लोकेशन सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपत के पास पाई गई। विवेचना के क्रम में थाना सूरजपुर पुलिस, सर्विलांस टीम एवं तकनीकी सहयोग के संयुक्त प्रयास से विकास को सकुशल बरामद कर लिया गया। लिया गया है। जिससे जब घटना की गहनता से पूछताछ की गई तो यह स्पष्ट हो गया कि विकास पर कई लोगों का कर्ज था और उस कर्ज की मांग से बचने के लिए विकास ने चाकू मारकर लूट करने तथा खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी।

नोएडा सूरजपुर थाना

जब विकास की पत्नी से भी पूछताछ की गई तो पहले तो विकास की पत्नी ने पूरी घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में गहन पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि विकास पर बहुत कर्ज था और कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसने यह कहानी रची थी. इस घटना क्रम की जानकारी मुझे भी थी, लेकिन पति विकास के दबाव के कारण मैं चुप रही.

फिलहाल पुलिस ने तेजी से पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है