हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की मौत की फ़र्ज़ी ख़बर वायरल - PHM NEWS, Hindi News, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें
सुरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की मौत की फ़र्ज़ी ख़बर वायरल हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने स्वयं वीडियो पोस्ट करके अपने सकुशल होने की जानकारी दी है.
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने स्वयं वीडियो पोस्ट करके अपने सकुशल होने की जानकारी दी है.

वीडियो में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ख़ुद अपने सकुशल होने की जानकारी दे रहे हैं. सुरेंद्र शर्मा यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं.

सुरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि

आप ये नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं. न्यूज़ 18 ने ग़लत ख़बर छाप दी थी, मेरी फ़ोटो डाल दी. कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है. उस ख़बर को तो उन्होंने दे दिया लेकिन फ़ोटो मेरी छाप दी. मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.” साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में यह भी कहा कि जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं, उनसे प्रार्थना है कि अभी कुछ साल और इंतजार करें. अभी तो मुझे काफ़ी आपको हंसाना है. इससे ज्यादा अपने जिंदा रहने का सबूत मैं दे नहीं सकता. इतना ही नहीं सुरेंद्र शर्मा के फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी मौजूद है जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया है. सुरेंद्र शर्मा द्वारा वीडियो में बोले गए शब्द के आधार पर ही जब हमने पंजाबी कलाकार की मौत से जुड़ी ख़बर को ख़ोजना शुरू किया तो हमने पाया कि बीते दिनों पंजाबी मनोरंजन जगत के मशहूर कॉमेडियन और लेखक सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया. सुरिंदर शर्मा पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार थे.

जांच के दौरान हमें न्यूज़ 18 इंडिया वेबसाइट पर प्रकाशित एक ख़बर भी मिली, जिसमें पंजाबी कलाकार सुरिंदर शर्मा के निधन से जुड़ी ख़बर थी. लेकिन ख़बर के अंत में एक माफ़ीनामा भी पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है ‘इस खबर में मानवीय भूलवश हिन्दी के सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की फोटो प्रकाशित हो गई थी, इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं’.

#PHMNEWSFactCheck

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *