गाजियाबाद न्यूज़ : - ज्वेलरी की दुकान में लूट करने में हुए नाकाम तो मार दी गोली
Spread the love

पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी गाजियाबाद क्षेत्र के अंदर वारदात है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है गाजियाबाद में आज बदमाशों ने दिनदहाड़े थाना सिहानी गेट इलाके के राकेश मार्ग पर स्थित एक सुनार की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया मौके पर मौजूद सुनार ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी जो सुनार के पुत्र को जा लगी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सुनार को अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की तलाश में जुट गई! जानकारी के अनुसार थाना सिहानी गेट इलाके के राकेश मार्ग पर भग्गू सुनार की दुकान है बृहस्पतिवार दोपहर अरविंद अपने बेटे विकास वर्मा के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान करीब एक बजे अचानकदो बदमाश दुकान में घुसे जिन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था और मास्क लगाया हुआ था दुकान में घुसते ही बदमाशों ने लूट करने की कोशिश की तो मौजूद दुकान मालिक ने इसका विरोध किया इसी दौरान बदमाशों ने तमंचे से गोली चलाने का प्रयास किया तो विकास के पिता ने बदमाश तमंचा पकड़ लिया फिर भी बदमाशों ने गोली चला दी और वह गोली विकास को जा लगी! जैसे ही गोली लगने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो वह मौके पर दौड़े और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए स्कूटी पर फरार हो गए इस घटना के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिनके अंदर काफी गुस्सा भरा था व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं सड़क पर पुलिस घूम रही है इसके बावजूद भी बदमाश बेखौफ हो रहे हैं! व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस से बदमाश गिरफ्तार किए जाने की मांग की है! घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मुनिराज मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया एसएसपी के आदेश पर गाजियाबाद पुलिस हर जगह चेकिंग अभियान में लगी हुई है उसके बावजूद भी बदमाशों ने दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की इस पूरे मामले में एसएसपी ने संबंधित चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए पुलिस का दावा है वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा!


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *