बुलंदशहर थाना खानपुर न्यूज़ : लूट की घटना के वांछित के साथ मुठभेड़ - PHM NEWS, Hindi New
थाना खानपुर

अनुज शर्मा  | थाना खानपुर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में लूट की घटना में वांछित 01 अपराधी घायलावस्था में व 02 अन्य अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा,कारतूस,मोबाईल,बाइक,लूटी हुई सफेद धातु व धनराशि बरामद।

थाना खानपुर    थाना खानपुर

वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रि में थाना खानपुर पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में ढकरौली प्याऊ पर मामूर थी कि उसी समय एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया तो तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर असलाह लहराते हुए तेजी से मुड़कर वापस जाने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल ढकरौली बम्बे की तरफ मोड़ ली और मोटर साइकिल मुड़ते ही फिसल कर गिर गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसकों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान तालिब पुत्र शाहिद निवासी मौ0 बागवाला कस्बा व थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु सीएचसी खानपुर में भर्ती कराया गया तथा अन्य दो बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है

थाना खानपुर पुलिस टीम-
1. श्री लोकेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खानपुर।
2. उ0नि0 विमल कुमार, उ0नि0 नईम अख्तर
3. है0का0 अशोक,का0 प्रदीप कुमार,का0 अंकित कुमार,का0 पंकज सिंह,का0 शिवकुमार,का0 सुरेन्द्र

By admin