ग़ज़िआबाद न्यूज़ : थाना क्रोसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा मुठभेड़ 38 हजार रुपये नगद बरामद

जल प्लांट रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लड़को को  पुलिस ने जब चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो लड़को  ने मोके से भागने की कोशिश करते हुए  जल प्लांट रोड होते हुए रिछपाल गढ़ी की पुलिया की तरफ भागे जिसके बाद पुलिस द्वारा वायरलैस के माध्यम से सभी पुलिस पार्टी को सघन चेकिंग और घेराबन्दी की सुचना दी

 

जिसमे पुलिस की रिछपाल गढ़ी की पुलिया के पास  बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे एक बदमाश को दाहिने पैर मे गोली लगी जिसने अपना नाम अनस पुत्र चमन निवासी इस्लामनगर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला बताया इसकी उम्र करीब 21 बर्ष है उसका एक साथी कुनाल मौके से भागने मे सफल रहा ।

 

 

 

 

 

 

गिरफ्तार करने वाली टीम
थाना क्रोसिंग रिपब्लिक टीम