
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र एक गांव में दबंगो ने किया पत्रकार पर हमला तथा हमले के बाद खुद ही कर दी 112 पर शिकायत

मामला सलोनी गांव का है पत्रकार जिसका नाम विजय नायक जो सलौनी की नटो वाली मड़ैया का निवासी है, अपने किसी कार्य से सलौनी गांव में आया। जिस पर पीछे से तीन व्यकियों ने हमला कर दिया पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया । दबंगई दिखाते हुए 112 पर भी उल्टी शिकायत कर दी। प्रार्थी ने भी थाना बहादुरगढ़ में लिखित में तहरीर दी है। जिसके बाद विजय को मेडिकल जांच के थाने से रेफर कर दिया गया है। हमले का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही है। लेकिन सवाल यह है की पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है जबकि सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काफी जोर दिया है।