थाना टीलामोड़ पुलिस गाजियाबाद : लूट और चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार
लूट और चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Spread the love

थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लूट और चोरी करने के आरोप में थे। इन अपराधियों से 16 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है। साथ ही, चोरी के मोबाइल फोनों को बेचकर  मिले 1,72,200 रुपये बरामद किए गए हैं।

लूट और चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान और मुखबिरों की सूचना के आधार पर लूट/चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पहला अभियुक्त जुबैर पुत्र चाँद शेख, जिसका पता थाना टीलामोड़ कमिश्नरेट गाजियाबाद के एफ-442 डीएलएफ कालोनी थाना शालीमार गार्डन में है, उम्र 25 वर्ष। दूसरा अभियुक्त तुषार पुत्र संजीव कुमार, जो गली न0 03 निवाड़ी रोड शिवपुरी थाना मोदी नगर कमिश्नरेट गाजियाबाद में रहता है, उम्र 20 वर्ष। तीसरा अभियुक्त इमरान पुत्र सलीम, जिसका पता हर्ष विहार, थाना हर्ष बिहार, दिल्ली में है, उम्र 23 वर्ष। इन्हें कोयल एन्कलेव बिजली घर के आगे तिकोना पार्क से गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 16 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, और लूट/चोरी के मोबाइल फोन को बेचकर 1,72,200 रुपये बरामद किए

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है:

  1. जुबैर: उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ कमिश्नरेट गाजियाबाद और कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में लूट/चोरी के कुल 31 अभियोग पंजीकृत हैं।
  2. इमरान: उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ कमिश्नरेट गाजियाबाद और कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में लूट/चोरी के 05 अभियोग पंजीकृत हैं।
  3. तुषार: उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ लूट और चोरी के कमिश्नरेट गाजियाबाद में 02 अभियोग पंजीकृत हैं।

यह आपराधिक इतिहास उनके गत कार्यकलापों को दर्शाता है जिनसे स्पष्ट होता है कि ये अभियुक्त पहले भी अपराधिक कार्रवाई में शामिल रहे हैं।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है