निजीकरण के कारण है अब बैंकों की हड़ताल : मैनेजर
जहांगीराबाद। नगर में निजीकरण के विरोध में बैंकों की हड़ताल, केनरा बैंक, सर्व ग्रामीण यूपी बैंक रहा बंद, बाकी सभी में विधिवत चला कार्य। नगर के केनरा बैंक, सर्व ग्रामीण यूपी बैंक व अन्य संस्थाओं के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर चले जाने के कारण कामकाज रहा प्रभावित, उपभोक्ताओं को हों रही परेशानी। केनरा बैंक मैनेजर डी.सी चौधरी ने बताया कि निजीकरण के विरोध में कुछ बैंकों को छोड़ व अन्य संस्थाएं बैंक सहित हड़ताल के कारण बंद है। मगर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बैंक में जरूरी कार्य किया जा रहा हें। वही हड़ताल के कारण बैंक बंद होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित रहा। हालांकि, अधिकांश बैंकों में कामकाज होता रहा, जिस कारण हड़ताल का उतना असर नहीं रहा। वहीं, निजी बैंकों में हड़ताल प्रभावी नहीं रही।वंही कुछ राहत की खबर यह की अन्य बैंको के हड़ताल में शामिल ना होने की वजहां से उपभोक्ताओं को कुछ राहत की खबर रहीं।
पत्रकार अनुज शर्मा