जनपद हापुड़ । गढ़मुक्तेश्चर कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाए रखने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वही जनपद हापुड़ में संचालित सिंभावली शुगर मिल सरकार के द्वारा गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोशल मीडिया पर सिंभावली शुगर मिल द्वारा केमिकल युक्त मिल के पानी को गंगा में डालने तथा खेतों में छोड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे ये साफ हो जाता है की सिंभावली शुगर द्वारा मिल की सफाई का गन्दा पानी ट्रको में भरकर रात को गंगा में डाल दिया जाता है या फिर मौका देखकर किसान के खेत में डाल दिया जाता है। इसमें ये कहना गलत नहीं होगा की कही न सरकारी अधिकारी की मिली भगत पर ये सब किया जा रहा होगा।
हिन्दू संगठन के नेता नीरज शर्मा द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क़े अधिकारियों को इस मामले की सुचना दिए जाने क़े बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क़े अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश करते नज़र आ रहे है। बीते कई सालो से सिंभावली शुगर द्वारा मिल का गन्दा पानी या तो किसान के खेत में डाला जा रहा है या फिर गंगा में डाला जा रहा है मगर आज तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क़े द्वारा सिंभावली शुगर मिल पर कार्यवही का ना होना इस बात की तरफ इशारा करता है की सिंभावली शुगर मिल पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की खासा कृपा है
हिंदू संगठन नेता नीरज शर्मा को किसानो द्वारा इसके साथ धार्मिक संगठन से काफी शिकायत मिल रही थी जिसके बाद नीरज शर्मा ने रात्रि में खुद कुछ ट्रक को पकड़ा जो खेत एवं गंगा में केमिकल युक्त पानी डालकर वह से भागने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए ट्रक कर्मी द्वारा बताया गया की इसमें उसकी कोई गलती नहीं है शुगर मिल इस गंदे पानी को किसानो क़े खेत एवं गंगा में डालने क़े लिए पैसा देती है जिसकी जानकारी सिंभावली शुगर को पहले से ही है।
वही जब हमारे पत्रकार द्वारा सिंभावली शुगर मिल क़े अधिकारी से संपर्क किया गया तो शुगर मिल क़े अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया की आरोप गलत है, जबकि पकड़ा गया ट्रक शुगर मिल में काफी लम्बे समय से गंदे पानी को किसानो क़े खेत एवं गंगा में डालता आ रहा है जिसको खुद ट्रक चालक ने वीडियो में बताया है। वीडियो में ट्रक चालक ने शुगर मिल क़े पुरे खेल से पर्दा उठा दिया है अब देखने वाले बात ये होगी की जांच की आँच में शुगर मिल क़े साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क़े कितने अधिकारी नपते है। प्राप्त सुचना क़े अनुसार इसकी शिकायत सेंट्रल गोवेर्मेंट से लेकर स्टेट गोवेर्मेंट तक की जा रही है इसके साथ हिंदू संगठन क़े कार्यकर्ता मामले को अदालत तक ले जाने का मन बना रहें है