कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा की चुनावी सभा में बैनर पर चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर छपी
dolly sharma
Spread the love

चंद्रशेखर I.N.D.I अलायंस का हिस्सा  नहीं हैं

 गाजियाबाद के कनावनी गांव में 30 मार्च को कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में एक सभा हुई। इसमें कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हुए। इस दौरान मंच पर लगा एक बैनर चर्चाओं में बना रहा। दरअसल, इस बैनर पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर की तस्वीर छपी हुई थी।

सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह तस्वीर सामने आई, तब आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बाकायदा लेटर जारी कर दिया और आपत्ति जता दी। जिलाध्यक्ष अशोक सम्राट ने कहा कि कांग्रेस के बैनर पर चंद्रशेखर का फोटो और पार्टी के नाम का इस्तेमाल करना असंवैधानिक और गैर-कानूनी है। अगर आइंदा ऐसा हुआ तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। यहां सबसे बड़ी बात यह रही कि इस चेतावनी वाले लेटर को BJP के एक नेता ने मीडिया को वॉट्सऐप से सर्कुलेट कर दिया।

dolly sharma


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है