INDIA गठबंधन के प्रत्याशी : मेरठ-हापुड़ लोकसभा से प्रत्याशी हैं अतुल प्रधान
atul pardhan
Spread the love

बुधवार को हापुड़ के कांग्रेस जन समाजवादी पार्टी INDIA गठबंधन से मेरठ – हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और सपा विधायक अतुल प्रधान को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल बधाई देने मेरठ उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान पार्टी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इससे गठबन्धन का प्रत्याशी जीत दर्ज कर सके।

atul pardhan

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने INDIA गठबंधन दल के प्रत्याशी अतुल प्रधान को मेरठ – हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि मेरठ लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव शहरी और बाहरी के बीच का है। जनता को तय करना है कि उन्हें किसे चुनना है। उन्हें, जिसे भाजपा बाहर से लाकर चुनाव लड़ाना चाहती है या फिर क्षेत्र में हर समय जनता की आवाज उठाने वाला जन प्रतिनिधि हो।

गठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता रहे मौजूद
अभिषेक गोयल ने कहा कि 2024 का यह चुनाव भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। मेरठ लोकसभा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने नामांकन से पूर्व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण किया और इसके पश्चात अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नामांकन के लिए पहुंचे। सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान के काफिले में कांग्रेस, समाजवादी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी तादाद में उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकरिया मनसबी, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, सुबोध शास्त्री, धर्मेंद्र कश्यप, भरतलाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है