हापुड़ न्यूज़ : रुपए के लेनदेन में चली गोली:एक भाई घायल, दूसरे पर धारदार हथियार से हमला
कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र
Spread the love

हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने फायरिंग कर दी। गोली दूसरे युवक के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र

मोहल्ला इस्लामनगर निवासी हैदर ने किसी से पैसे ब्याज पर उधार लिए थे। गुरुवार रात एक युवक घर में घुसकर गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। शोर सुनकर हैदर का भाई फरमान और साहिल हैदर को बचाने दौड़ पड़े। पीड़ित का आरोप है कि युवक ने फायरिंग कर दी, जो फरमान के हाथ में लग गई।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं, साहिल धारदार हथियार से घायल को गया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचारी जारी है। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love