बुलंदशहर न्यूज़ : पुल के तीन पिलर गिरने पर बड़ी कार्रवाई संस्था को 3 साल किया ब्लैक लिस्ट
बुलंदशहर अमरोहा
Spread the love

बुलंदशहर में अमरोहा को जोड़ने वाले पुल के तीन पिलर गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर उप्र राज्य सेतु निगम ने संस्था को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

लापरवाही के लिए जिम्मेदार संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन के आदेश पर 31 मार्च को पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने मौके पर पहुंचकर पिलर गिरने की जांच की थी। मुख्य अभियंता द्वारा करायी गयी जांच में निर्माण में अनियमितता पाये जाने के बाद कार्रवाई की गयी है.

यूपी राज्य सेतु निगम ने संस्था को ब्लैकलिस्ट कर दिया

शासन को भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर उप्र राज्य सेतु निगम ने कार्यदायी संस्था को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बीते शुक्रवार की रात निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब गिर गये थे. मामले में जिलाधिकारी ने तीन सदस्यों की जांच कमेटी टीम गठित की थी.

राज्य सेतु निगम की टीम मौके पर पहुंची

यूपी राज्य सेतु निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। मामले की जांच में कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया। मुख्य अभियंता द्वारा की गई जांच में निर्माण में अनियमितता पाई गई। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले संस्थान के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है