बुलंदशहर न्यूज़ : नौकर ने रची साजिश, चमत्कारी सिक्का प्राप्त करने के लिए दोस्त को मारा
बुलंदशहर न्यूज़
Spread the love

बुलंदशहर पुलिस ने फूफा-भतीजे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि चमत्कारी सिक्का प्राप्त करने के लिए राजीव गर्ग के नौकर ऋषभ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर राजीव और उनके फूफा सुधीर की हत्या की थी। ​​घटना के खुलासे के लिए 05 टीमें गठित की गई थी। अभियुक्तों की निशान देही पर अडौली नहर से आला कत्ल चाकू और मृतक युवक की स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त ऋषभ ने पूछताछ में बताया कि वह राजीव गर्ग के जनसेवा केन्द्र पर कार्य करता है। राजीव पर उसके 80 हजार रुपए उधार थे और कुछ महीने का वेतन भी नहीं मिला था। राजीव से उसने कई बार अपने रुपए मांगे थे, लेकिन वह दो-चार दिन में देने की बात बोलकर टाल देता था। करीब डेढ़ माह पहले दोनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बात को लेकर वह क्षुब्ध और बेहद आक्रोशित था।

रहस्यमयी सिक्के का लालच था
राजीव के पास आने वाले लोग एक रहस्यमयी सिक्के के बारे में बातें करते रहते थे। जिसको देश और विदेश में बेचने बात की जाती थी। इन लोगों के बीच यह अन्ध विश्वास था कि इस सिक्के की सहायता से मौसम को बदला जा सकता है और वर्षा भी करायी जा सकती है। साथ ही मनचाही इच्छा पूरी की जा सकती है, जो बहुमूल्य है। दुनिया में इस प्रकार के कुल 26 सिक्के है। इसी लालच के कारण कि यह सभी पैसा उसे मिल जायेगा। ऋषभ ने अपने दोस्त तनु को साथ मिलाकर उन्हें मारने की योजना बनाई।

घटना वाले दिन काम पर नहीं आया था
31 मार्च को राजीव अपने जनसेवा केन्द्र पर नहीं आया था तो ऋषभ ने अडौली तिराहे पर स्थित एक चाय वाले के मोबाइल से फोन करके उसे जनसेवा केन्द्र पर बुलाया था। जब राजीव स्कूटी से कुछ कागजात लेकर जाने लगा तो वह भी स्कूटी पर यह कहकर बैठ गया कि उसे भी रास्ते में कुछ काम है।

योजना के अनुसार वह उन्हें अडौली नहर पर ले गया। जहां रास्ते में नहर पर पहले से ही मौजूद अपने दोस्त तनु को भी स्कूटी पर बैठा लिया। कुछ दूरी पर जाकर दोनों ने राजीव पर पीछे से चाकू से वार कर दिया। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी उन्होंने राजीव का गला रेत कर हत्या कर दी।

उसके बाद ऋषभ स्कूटी लेकर दुकान पर गया और राजीव के फूफा सुधीर अग्रवाल को राजीव का एक्सीडेंट होने की बात बताकर अपने साथ ले गया और उनकी भी दोनों ने हत्या कर दी। अभियुक्त ऋषभ ने राजीव के एटीएम से 5000 रुपए भी निकाले और हत्या के बाद आला कत्ल चाकू, स्कूटी और फोन को नहर में फेंक दिया। जिनको बरामद कर लिया गया है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है