बुलंदशहर अनूपशहर न्यूज़ : दबंगों ने 3 युवकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा
अनूपशहर
Spread the love

बुलंदशहर में दबंगों ने 3 युवकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा:2 गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, पीड़ित की तहरीर पर 30 के खिलाफ FIR दर्ज

अनूपशहर में दबंगों ने 3 युवकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। दबंगों की पिटाई से दो युवकों को चोट लगी है। जिनको गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 20 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित सोनू ने बताया कि 17 अप्रैल की दोपहर को वह, भाई मोनू, सतवीर और दोस्त राहिल के साथ अहार से अपने घर अनूपशहर लौट रहा था। वे सिरोरा के जंगल के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे मोनू, गिरीश सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने जाति सूचक शब्द कहा और उनके साथ गाली गलौज की। इसके पश्चात आरोपियों ने उन पर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों वार किया।

अनूपशहर

2 लोग जिला अस्पताल रेफर
जिससे उसका भाई मोनू, सतवीर और राहिल बेहोश हो गए। मारपीट करने के पश्चात आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सरकारी अस्पताल अनूपशहर लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के पश्चात राहिल और सतबीर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बुलंदशहर रेफर कर दिया।

 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश

कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है