जहां में ब्राह्मणों की संख्या देखता हूं मेरा बहुत प्रसन्न हो जाता है
जिन्होंने मेहनत की और इतनी संख्या में ब्राह्मण लाए मैं उन्हीं सम्मानित ब्राह्मण शिरोमणि यों का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं
पंडित दीपक मांकड़ी जी ने कहा युवा साथियों का बुजुर्गों का मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने निवेदन स्वीकार किया और वहां पहुंचे और अपनी ताकत का एहसास कराया

पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा माध्यम कुछ भी रहा हो बस मुझे खुशी इस बात की है इतनी संख्या में ब्राह्मणों को देखकर
आप सभी पर भगवान परशुराम जी कृपा बनी रहे आप इसी तरह प्रोग्राम कराते रहें और इसी तरह ब्राह्मण शिरोमणि आते रहे 🙏 यह मेरी भगवान परशुराम जी से प्रार्थना है
मुझे ऐसे प्रोग्राम में रहने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है मेरा सौभाग्य है और मुझे गर्व है ऐसी प्रोग्राम करने वालों को 9149190302
आपका अपना सेवक पंडित दीपक मांकड़ी जिलाध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ युवा मोर्चा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जय हो प्रभु परशुराम की 🙏 जय माता दी 🙏 सत्य सनातन धर्म की जय 💐 पंडित दीपक मांकड़ी जी शिकारपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में रहना हुआ सुख दुख में अपनों के बीच आशीर्वाद लिया
पंडित दीपक मांकड़ी जी ने कहा ना कोई राह़ आसान चाहिए ना ही हमें कोई पहचान चाहि
जिला बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा में हुआ ब्राह्मण सम्मेलन काफी संख्या में ब्राह्मण उपस्थित रहे अंदाजा लगाना मुश्किल है इतने ब्राह्मण थे 🙏प्रशासन के नियमों का पालन किया कोरोना गाड लाइंस का पूरे तरीके से पालन किया
भगवान परशुराम जी के नारों से सदन गूंज उठा 🙏 इतनी सारी संख्या में ब्राह्मण सम्मेलन कराने वाले कर्मठ क्रांतिकारी कार्यक्रम संयोजक तन और मन और धन से योगदान करने वाले आदरणीय ब्राह्मण शिरोमणि – पं० गजेंद्र शर्मा प्रधान , पं० विजय शर्मा , रवि गौड़, शेखर वशिष्ठ अशोक शर्मा पप्पू नम्बरदार छोटू दादा रूपवास ललित पंडा सुनील पाठक लोकेश भारद्वाज विमल शर्मा वेदप्रकास शर्मा एडीओ साहब पं० बहोरी लाल शर्मा जिन लोगों का मैं नाम जानता हूं उनके लिख दिया है किसी का नाम लिखना भूल गया हूं उसके लिए माफी चाहूंगा 🙏 उपस्थित रहे भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिट्टू गौड़ डॉ एनएल शर्मा जी पंडित संदीप कौशिक जी मैं माफी चाहूंगा काफी लोगों के नाम नहीं जानता इसलिए लिख नहीं पाया बहुत सुंदर कार्यक्रम संचालन किया मैं उनको भी बधाई देता हूं
पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा