देवरिया न्यूज़ : पति समेत 7 पर मुकदमा मारपीट और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप
Bhatparrani police station area of Deoria district
Spread the love

देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों की मां घरेलू उत्पीड़न की शिकायत करने बार-बार थाने जाती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी. गुरुवार को एसपी के आदेश पर सीओ ने मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित महिला ने पति, सास, ससुर, देवर, ननद समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट करने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है.

आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने प्राथमिकी में कहा है कि वह दो बच्चों की मां है. 2020 से उसका पति से विवाद चल रहा है। मेरे पति मेरा और मेरे बच्चों का साथ नहीं देते और न ही हमें शांति से रहने देते हैं। उन्होंने अपने पति पर हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वह जान से मारने की धमकी भी देता है. मेरी सास, ससुर, देवर और ननद मुझे मारते-पीटते हैं. मेरा पति अपने मोबाइल से मेरा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर देता है.

सीओ ने आपसे क्या कहा?
सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर भाटपाररानी पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के तहत पति, सास, ससुर, ननद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानूनगो, बहनोई और गांव के एवेंदर, फुलवरिया निवासी शेषनाथ। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है