खतौली! भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के आदेश के अनुसार नगर कार्यालय पर सदस्यता अभियान जारी जिसमें युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद साकिब एवं विधानसभा अध्यक्ष सुऐब के नेतृत्व में युवा नगर सचिव काजी फहीम ओर युवा नगर मंत्री शावेज को बनाया
खतौली के सराफान में निजी आवास भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष शोएब में संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर के गरीब मजदूर किसान की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और उनके उत्पीड़न को नहीं सहेंगे जिसमें युवा नगर अध्यक्ष शाकिब ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपकी हर समस्या को गंभीरता से उठाएंगे और विद्युत विभाग हो या नगरपालिका किसी भी क्षेत्र में आपका उत्पीड़न नहीं होने देंगे जिसमें विधानसभा अध्यक्ष शोएब ने युवा नगर सचिव काजी फहीम व युवा नगर मंत्री शाहवेज को बनाया ओर कहां उन्हें गरीब मजदूर किसान की आवाज उठाने को कहा!