डूडा विभाग के द्वारा विकशित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन हुआ
Spread the love

खतौली प्राप्त समाचार के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहरी स्थानीय निकायों में नई योजनाओं का शुभारंभ कराया । यह जानकारी देते हुए डूडा विभाग से जिला समन्वयक बृजभूषण सिंह ने बताया कि मिशन निदेशक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के निर्देश पर अनारम्भ आवासों को प्रारंभ कराए जाने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में 9 दिसंबर मैं एक अभियान के रूप में भूमि पूजन का कार्यक्रम नगर निकाय स्तर पर किया गया।जिसमें खतौली के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वृहद स्तर पर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया डूडा विभाग से जिला समन्वयक बृजभूषण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को आवास दिए जाने का प्राविधान है, जिसके पास अपना स्वयं का पक्का मकान न हो। इस योजना के अंतर्गत कुल 2.50 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाता है। यह योजना निशुल्क है। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेडूडा विभाग से जिला समन्वयक : ब्रजभूषण सिंह,डूडा जे ई: आदित्य सिंहख तौली इंजीनियर: दीपक कुमार,नगर पालिका खतौली से आर आई : मनोज यादव,वार्ड सभासद :अमित चौधरी,वार्ड सभासद : मास्टर सत्तार,वार्ड सभासद:अजय भुर्जी बीजेपी आदि के द्वाराप्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी कोमल पत्नी नीरजओर समस्त लाभार्थीगण के साथविकशित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन हुआ।


Spread the love