मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया अधिकारी

Spread the love

15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार:मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, सब्सिडी पास कराने के नाम पर ली रकम

मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम ने सहायक मत्सय विकास अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 हजार रुपये बरामद किए गए। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सहारनपुर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि शामली जनपद के गांव बुटराडा निवासी पीड़ित निशांत चौधरी से मत्सय पालन के लिए उनके चयनित हुए तालाब में कार्य के लिए दी जाने वाली सब्सिडी पास कराने के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे जा रहे थे।

रुपये मांगने का आरोप शामली व मुजफ्फरनगर जनपद का काम देखने वाले सहायक मत्सय विकास अधिकारी आनंद कुमार पर लगाया गया था। शिकायत मिलने पर जांच की गई और मंगलवार को रुपए लेते हुए आरोपी अधिकारी को विकास भवन के सामने से पकड़ लिया गया।

मुजफ्फरनगर

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि आरोपी को सिविल लाइन थाने लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 6 माह पहले भोपा-मोरना क्षेत्र में भी एक लेखपाल को 5000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।

उस मामले में थाना भोपा में आरोपित लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। 2 वर्ष पूर्व थाना नई मंडी क्षेत्र में एंटी करप्शन विभाग मेरठ की टीम ने रिश्वत लेते बांट-माप विधि विज्ञान विभाग के एक अधिकारी को दबोच लिया था।


Spread the love