**थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया**
गाजियाबाद : थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहसिन है, जो कि इन्द्रप्रस्थ योजना में रहता है
गिरफ्तारी के समय, थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद के इन्द्रापुरी क्षेत्र में अभियुक्त आगे बढ़ा जा रहा था। उसके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, जिसका ब्रांड अपाचे है, बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान, मोहसिन ने स्वयं स्पष्ट किया कि मोटरसाईकिल चोरी की है तथा मै इस चोरी की मोटरसाइकिल से ही चलते फिरते चोरी करता रहता हूँ तथा चोरी का सामान बेचकर अपना खर्च चलाता हूं |
गिरफ्तार अभियुक्त का नामांकन हुआ है:
– **मोहसिन**, पुत्र अनीस, निवासी डी 197 इन्द्रप्रस्थ योजना, जावली, थाना टीला मोड़, जनपद गाजियाबाद, उम्र 28 वर्ष।
अभियुक्त मोहसिन के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
**बरामदगी **:
– चोरी की गई एक मोटरसाइकिल (अपाचे)।