जहांगीराबादव : नगर के मुख्य बाजार में निकाली आम आदमी पार्टी नें झाड़ू यात्रा

Spread the love

निकाय चुनाव में चेयरमेन व सभासद के लड़ाएंगे सभी प्रत्याशी :विकास शर्मा

जहांगीराबादव।नगर में आम आदमी पार्टी नें मीटिंग कर निकाली झाड़ू यात्रा, बोले प्रवक्ता सभी वार्डो में सभासद व चेयरमेन का चुनाव लड़ेगी पार्टी।नगर के बालाजी रोड पर आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा व निकाय चुनाव प्रभारी तेरभान सिंह सचिव समुशुद्दीन भाई उपाध्याक्ष सलीम सैफी सभी पार्टी कों मजबूत ढंग से निकाय चुनाव लड़ाने पर जोर दिया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा नें कहा पार्टी सभी नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी।मीटिंग के उपरांत सभी पार्टी के पदधिकारी व सदस्यों नें मुख्य बाजार में झाड़ू यात्रा निकली। उपध्यक्ष सलीम सैफी नें जनता का झुकाब निरंतर आम आदमी पार्टी की और बढ़ रहा हें।इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनोज कुमार,अनीस मालिक, अनस भाई शिवम शर्मा, नरेश भाई, कु.मंसूर अहमद जलाउद्दीन मालिक , सरदार बैग, आदि भारी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद रहें।


Spread the love