थाना लोनी पुलिस द्वारा जिला बदर/गैंगस्टर में वांछित एक गोकश पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार
थाना लोनी पुलिस

थाना लोनी पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को गढ़ी कट्टिया कट पास के पास चैकिंग के दौरान रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाश की घेराबन्दी की गयी । बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नसीम पुत्र इस्लाम निवासी जमालपुरा अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद बताया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

थाना लोनी पुलिस    जिला बदर/गैंगस्टर

अभियुक्त का नाम व पता
1- नसीम पुत्र इस्लाम निवासी जमालपुरा अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद
*बरामदगी का विवरण
1- एक अदद मोटरसाइकल चोरी की
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 03 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा )
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1 .मु.अ.स.0208/2020 धारा 8/21 ndps act थाना लोनी गाजियाबाद
2 मु.अ.स.1112/2021 धारा 3/5/8 गौ वध एक्ट थाना लोनी गाजियाबाद
3 .मु.अ.स.0415/2022 धारा 11 पशु क्रूरता 429 ipc थाना लोनी गाजियाबाद
4 .मु.अ.स.0896/2022 धारा 3/10 गुंडा act थाना लोनी गाजियाबाद
5 .मु.अ.स.1018/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लोनी गाजियाबाद
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम
1.अजय चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना लोनी
2. उ0नि0 अंकित चौहान
3.उ0नि0 अमित कुमार
4.उ0नि0 नरेंद्र कुमार
5.उ0नि0 अखिलेश कुमार
4.है0का0 सचिन कुमार
5.है0का0 दीपक
6. विजय राठी

By admin