VEER JI MALAI चाप ने राम नाम का उड़ाया मजाक
Spread the love

विश्व हिंदू परिषद व भारतीय गौवंश रक्षण के पदाधिकारियों ने VEER JI MALAI Chaap राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में मैन्यू कार्ड में लिखें नाम पर आपत्ति जताई है |

आपको बता दें पूरा मामला यह है की राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में एक VEER JI MALAI Chaap की दुकान है जिसके मैन्यू कार्ड पर एक डिश का नाम VEG BELI ‘RAM’ CHICKEN लिखा हुआ है जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आपत्ति जताते हुए डिश का नाम परिवर्तित किए जाने की मांग रखी है| विश्व हिंदू परिषद का कहना है की राम शब्द हटाया जाए |

राम हम सब के आराध्य हैं सनातन हिंदू धर्म राम भगवान का नाम से भावनात्मक रूप से जुड़ी है जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दुकान के फ्रेंचाइजी के मालिक से आपत्ति जताई और आग्रह किया है कि राम शब्द हटवा दें ऑनलाइन और मैन्यू कार्ड से भी | तो इस बात पर VEER JI MALAI Chaap के मालिक नाराज हो गए और दो से तीन लोगों के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश कुमार झा को धमकी भी दिलवाई है|

जबकि विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें अपनी आपत्ति से अवगत करा दिया है और उन्हें यथाशीघ्र नाम बदलने के लिए आग्रह किया है इसके साथ विश्व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह भी आग्रह किया है की सभी ब्रांच सहित हेड ऑफिस को भी इसके बारे में अवगत कराया जाए कि हर जगह से यह नाम बदला जाए विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि इस तरह का नाम लिखकर वीर जी मलाई चाप ने हमारे आराध्य और पूजनीय भगवान राम का मजाक और बदनामी करने की कोशिश की है जिसको विश्व हिंदू परिषद रोकने व बचाने हेतु वीर जी मलाई चाप के मालिक से इस नाम को हटाने का आग्रह कर रहा है अब देखना यह है कि वीर जी मलाई चाप इस नाम को हटाती है या विश्व हिंदू परिषद इस मामले को लेकर कुछ बड़े कदम उठाएगा |

हम आपके साथ वीर जी मलाई चाप की मैन्यू में लिखे हुए नाम की फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने वेज का ग्रीन आइकन और नाम में भी वेज लिखा है किंतु जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट में उन्होंने चिकन वर्ल्ड का यूज किया है |


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *