शाहजहांपुर जेल - पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल के सौजन्य से गरीब बंदियों को 200 कम्बल भेंट किए गए
शाहजहांपुर जेल

शाहजहांपुर जेल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाल सिंह के सौजन्य से गरीब बंदियों को 200 गर्म कम्बल ठण्ड से बचाने के लिए भेंट किए गए। सभी बंदी गर्म कम्बल पाकर खुश हुए। उन्हें अब ठण्ड से परेशानी नहीं होगी।सभी बंदियों ने खुशी से धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर श्री आनन्द अग्रवाल व रोमी आनन्द मौजूद रहे।

इसके साथ ही दूसरे कार्यक्रम में जेल में बंदियों के मनोविकार दूर कर आध्यात्मिक ज्ञान व आन्तरिक शुध्दीकरण के द्वारा सात्विक जीवन जीने की कला तथा जीवन को कैसे सार्थक बनाया जाए, से सम्बन्धित सत्संग कराया गया। सत्संग में “जय भगवानजी” आध्यात्मिक संगठन की पूजनीय गुरुमाताओं व गुरुकन्याओं के द्वारा सत्संग किया गया। भजन व कीर्तन भी प्रस्तुत किए गए। उक्त आयोजन मानवाधिकार संगठन की सचिव श्रीमती कुमुद गुप्ता, श्रीमती ज्योति गुप्ता, के सौजन्य से आयोजित हुआ।
सत्संग में पूजनीय गुरु माता/गुरुकन्याओं-अनन्ता दीदी,मीरा दीदी,वित्तीय दीदी द्वारा द्वारा बंदियों को सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी बंदियों को प्रसाद भेंट किया गया।

lalit sharma owner Phm News

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]

By Lalit Sharma

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]