नोएडा न्यूज़ : AI तकनीक के सहारे रिटायर्ड दरोगा से 2 लाख ठगे, वॉयस क्लोनिंग का मामला
नोएडा में AI से रिटायर्ड दरोगा से 2 लाख ठगे
Spread the love

 (AI) तकनीक के सहारे अमेरिका में रह रहे साले के बेटे की हूबहू आवाज निकालकर जालसाज़ ने यूपी पुलिस से रिटायर्ड SI के साथ दो लाख रुपए की ठगी कर ली। वाइस क्लोनिंग का यह शहर में दूसरा मामला है। सेक्टर-20 पुलिस ने अज्ञात जालसाज़ के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमेरिका में नौकरी कर रहे व्यक्ति के रोने की आवाज भी जालसाज़ ने तकनीक के जरिए शिकायतकर्ता को सुनाई ताकि उसे डराकर पैसे ऐंठे जा सकें। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-20 के बी ब्लॉक में रहने वाले रंजीत सिंह ने बताया कि वह नोएडा में पुलिस विभाग के SI पद से रिटायर्ड हैं।

नोएडा में AI से रिटायर्ड दरोगा से 2 लाख ठगे

रंजीत के साले का बेटा अमेरिका में रहकर नौकरी करता है। बचपन से वह रंजीत के साथ ही रहा था ऐसे में वह रंजीत को पापा बोलता है। पांच अप्रैल को रंजीत के पास अनजान नंबर से एक कॉल आई।

कॉल उसके अमेरिका में नौकरी करने वाले साले के बेटे की थी। बेटे ने कहा कि उसका अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया है। उसने एक वकील किया है। इसके लिए उसे दो लाख रुपए की आवश्यकता है। उसने एडवोकेट का खाता नंबर भी दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने संबंधित खाते में दो लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी।

इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने बेटे का हालचाल लेने के लिए उसके दोस्त को फोन किया तो पता चला कि उसके बेटे को कुछ नहीं हुआ है और न ही उसने कॉल की थी। बेटे से बात करने के बाद शिकायतकर्ता को ठगी की जानकारी हुई।

शिकायतकर्ता ने जब दोबारा जालसाज़ के नंबर पर कॉल की तो वह बंद आने लगा। जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है।


Spread the love