कन्नौज /छिबरामऊ! सरकारी एंबुलेंस के कर्मचारियों ने आर्थिक प्रयास के बाद 1 घंटे के शिशु का जीवन बचा लिया ऑक्सीजन लेवल 80 पहुंचने पर सीएससी छिबरामऊ जिला अस्पताल कन्नौज के लिए रेफर किया गया था इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रंजीत कटियार ने जिला अस्पताल कन्नौज मे भर्ती के दौरान ऑक्सीजन लेवल 90 कर दिया छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी का 1 घंटे का बच्चा सीएससी छिबरामऊ से जिला अस्पताल कन्नौज के लिए रेफर किया था जिसकी हालत गंभीर थी जिसका ऑक्सीजन लेवल 80 था EMT रंजीत ने बच्चे को एंबुलेंस में शिफ्ट किया तो परीजन बेहाल थे EMT रंजीत कटिहार और चालक दुर्गेश जिला हॉस्पिटल कन्नौज को निकले रंजीत कटिहार ने बताया कि लखनऊ से कॉल करके डॉक्टर सौरभ से बात हुई उन्होंने एडवाइस दीE MT ने हाथ से चलने वाले अंबु बेग से ऑक्सीजन देनी शुरू कर दी कठिन परिश्रम के बाद जब तक कन्नौज जिला हॉस्पिटल पहुंचेतब तक बच्चे का ऑक्सीजन लेवल 90 तक पहुंच गया ऑक्सीजन लेवल बढ़ने से बच्चों के परिजन भी खुश दिखे!