दिल्ली मे भी चला बाबा का बुलडोजर, एक साथ नौ-नौ JCB, अमित शाह के एक्शन से रो पड़े दंगाई
Spread the love

दिल्ली दंगों कहीं दिन बीत जाने के बाद फिर से दिल्ली में योगी के चर्चे हो रहे दरअसल यूपी में जिस तरह से दंगाइयों और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए योगी ने जो नया तरीका अपनाया था बुलडोजर के रूप में वह पूरे देश में मशहूर हुआ था और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने इसकी नकल भी की थी चाहे वह मध्यप्रदेश हो या फिर उत्तराखंड, देखा देखी हर प्रदेश में इसका प्रयोग हुआ है.

अब दिल्ली मे चला बुलङोजर
दिल्ली में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान हुए दंगे में शामिल लोगों के द्वारा जो अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था. या किया हुआ था, उन सब पर आज उत्तरी नगर निगम दिल्ली के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया क्या आपने इसकी परमिशन ली है. या नहीं तो उत्तरी नगर निगम के महापौर कसाब जवाब था यह हमारी संपत्ति है इसमें हमें किसी परमिशन की जरूरत नहीं है और इस प्रक्रिया में आज उत्तरी नगर निगम द्वारा 9 बुलडोजर लाए गए हैं, और लगभग 400 से अधिक पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी मौके पर मौजूद हैं.

एक पत्र से शुरू हुआ सारा खेल
आपको बता दें दरअसल ये सारा खेल एक पत्र से शुरू हुआ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कल एक पत्र उत्तरी नगर निगम के महापौर को लिखा और उन्होंने मांग की थी. कि जिस प्रकार से शोभा यात्रा पर हमला हुआ दंगाइयों ने पत्थरबाजी की इस सूरत में इन पर इनके द्वारा कब्जा की गई सरकारी भूमि को मुक्त कराएं जाने और अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. उसके बाद ही महापौर ने पुलिस डीसीपी को एक पत्र लिखा और अपनी कार्यवाही से अवगत कराते हुए पुलिस फोर्स की मांग कर डाली उन्होंने कहा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु हमें 400 से अधिक पुलिसकर्मी की आवश्यकता है कृपया उपलब्ध कराने का कष्ट करें और आज वह कार्रवाई चल रही है.

इससे स्पष्ट हो रहा है की जिस योगी के बुलडोजर की कहीं ना कहीं विपक्षी पार्टियां पुरजोर विरोध कर रही थी. संविधान के खिलाफ बता रही थी अब धीरे धीरे सभी लोग समझ रहे हैं, कि अपराधियों और दंगाइयों के लिए यही रामबाण है और उनके इलाज का असल तरीका भी यंही है. क्योंकि रामनवमी पर कई राज्यों में दंगे हुए पथराव हुये, केवल योगीराज के उत्तर प्रदेश को छोड़कर ,इसके बाद योगी ने कहा भी था कि कई प्रदेशों में दंगों की घटनाएं हुई लेकिन हमारे प्रदेश में तू तू मैं मैं तक नहीं हुई यही हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता को दर्शाता है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *