समाजवादी पार्टी संस्थापक महान समाजवादी नेता स्व: श्री मुलायम सिंह यादव “नेता जी” की पुण्यतिथि

सपा संस्थापक आदरणीय स्व:मुलायम सिंह यादव “नेता जी” की प्रथम पुण्यतिथि आज दिनांक 10 अक्तूबर 2023 को है। खतौली में समाजवादीपार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गयी, जिसमे खतौली के सभी समाजवादी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतः समस्त ब्लॉक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, जिसमे सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे, व नेता जी जमीनी नेता, ओर पहला चुनाव अपने गुरु नत्थू सिंह की सीट जसवंत नगर से जीत कर विधानसभा में सदस्य निर्वाचित हुए, नेता जी ने कड़ा संघर्ष कर सन 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया, ओर तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, ओर केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे, उनकी कमी हमेशा कार्यकर्ताओ को हमेशा महसूस होती रहेगी, श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे, सत्यदेव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष, देवराज त्यागी जी,बृजराज सैनी जी,हाजी वसीम सभासद,पंकज सैनी जी,नदीम कुरेशी,इरफान टेम्पो,दानिश क़ाज़ी एडवोकेट,देवेंद्र कुमार,अरशद खान,सुनील सैनी,संजय गुज्जर, दानिश सभासद,फैयाज पूर्व सभासद,इमरान सिद्दीकी, हाजी इक़बाल,नईम मलिक, बसंत कुमार,शिव कुमार शिवाजी आदि उपस्थित रहे।