सपा विधायक शहजील इस्लाम के बाद कैराना विधायक नाहिद हसन के परिवार के पेट्रोल पम्प की बारी

यूपी के कैराना से विधायक नाहिद हसन के पीछे प्रशासन हाथ धोकर पड़ गया 2 दिन पहले की ही बात थी जब आला अफसर पूरे अमले जमले के साथ नाहिद के राईस मिल की कुर्की करने पहुंचा था जिसके बाद नाहिद के परिवार वालो ने मंङी समिति की बकाया रकम 16 लाख रूपए रातो रात जमा कराने पङें थे अभी ये मामला लोगों के जहन में ही घूम रहा था की एक बार फिर नाहिद के परिवार पर एक्शन की प्रशासन ने तैयारी कर ली है.. कैराना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा नगर पालिका चेयरमैन अनवर हसन के बेटे के नाम पर सीओ ऑफिस के बराबर में बनाये गये पेट्रोल पम्प के अभिलेखो की जांच हो रही है. राजस्व टीम ने पेट्रोल पम्प की भूमि की पैमाईश भी करायी । इस दौरान एसडीएम कैराना ने पेट्रोल पम्प संचालक को कुछ और अन्य कागज भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए एसडीएम संदीप कुमार, सीओ बिजेन्द्र सिंह भडाना राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग पर सीओ ऑफिस के बराबर में सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन के बेटे अनम हसन के पैट्रोल पम्प पर पहुंचे. एसडीएम ने मौके पर मौजूद पम्प संचालक अनम हसन से पैट्रोल पम्प की एनओसी व अन्य कागज दिखाने को कहा. जिस पर पैट्रोल पम्प की एनओसी व अन्य कागज दिखा दिए गये. इसके अलावा राजस्व टीम ने पैट्रोल पम्प की भूमि की पैमाइश की.

 

जमीन के मालिकाना हक को लेकर शिकायत मिली है एसङीएम कैराना

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि पेट्रोल पम्प के मानक पूरे नही होने की शिकायत मिली थी. साथ ही पम्प की भूमि के मालिकाना हक में गडबडी की भी शिकायत मिली थी. नगर पालिका में यहां की 7 दुकाने हाजी अनवर हसन के नाम पर दर्ज है. जिनके जमीन के कागजो पर लाइसेंस लिया गया था. इससे अलग तीन अन्य दुकानों के नम्बर भी थे. जिनकी जांच की जा रही हैं. मामले में पैट्रोल पम्प के मानक और जमीन की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Will you also change the name of Taj Mahal to 'Ram Mahal'?

दरसल नाहिद हसन को लेकर योगी पहले से ही बोलते रहे कि 10 तारीख के बाद गर्मी शांत हो जाएगी मई जून में भी में शिमला बना दूंगा. दरअसल योगी का ये बयान नाहिद हसन हसन के रोने वाले बयान के बाद आया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *